थाना प्रभारी ने ली मैरिज गार्डन संचालकों की ली बैठक-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
2 Min Read
sddefault 129

पिछले दिनों 10 फरवरी 2022 की रात्रि को डबरा भितरवार मुख्य सड़क मार्ग स्थित आदिनाथ पैलेस में पंचायत सचिव की बेटी की शादी में बेटी को देने के लिए रखें गहने बंद कमरे से खिड़की के रास्ते से चोरी होने की घटना को संज्ञान में लेते हुए रविवार को थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने नगर के सभी मैरिज ब्यूरो एवं मैरिज गार्डन संचालकों की सामूहिक रूप से भितरवार थाना परिसर में बैठक ली। जिसमें श्रीमती परमार ने सभी मैरिज गार्डन संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाएं कि पूरा लॉज या मैरिज गार्डन कैमरों की निगरानी में रहे। साथ ही थाना प्रभारी श्रीमती परमार ने कहा कि चोरी, लूटपाट, डकैती इत्यादि की घटनाओं के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के अपराधों में सीसीटीवी कैमरे ही पुलिस के मुख्य और अहम सुराग के सूत्र हैं। इसीलिए इनके लगाने में किसी भी प्रकार की हीला हवाली या लापरवाही न की जाए, संबंधित मैरिज गार्डन संचालक अगर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाता है तो किसी भी प्रकार की घटना या वारदात होती है तो संबंधित मैरिज गार्डन संचालक के खिलाफ घटित अपराध की जिम्मेदारी मानते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसआई शिवम शर्मा एवं अन्य स्टाफ के अलावा मैरिज गार्डन संचालक निर्मल जैन, विनोद मोदी, नंदू अग्रवाल, आलोक यादव, लालू खटीक , आनंद जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment