10000/रु रिश्वत लेते गिरफ्तार तेदूखेडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 16 at 5.31.01 PM

 

दमोह. जिले के तेन्दूखेड़ा के प्रभारी बीईओ जेपी अहिवाल को सागर लोकायुक्त ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, रिटायर सहायक शिक्षक रामदयाल मोर्चा के जी पी एफ ई एल की राशि निकलने की एबज में माँगी थी रिश्वत.WhatsApp Image 2022 03 16 at 5.31.02 PM

दमोह आदेवक राम दयाल मौर्य पिता बुद्धि लाल मौर्य उम्र 63 बर्ष ग्राम सर खेला रैयत थाना तारादेही रिटायर्ड शिक्षक जिला दमोह 2 आरोपी गणपत प्रसाद. अहिवार पिता स्वर्गीय सरसरिया अहिवार उम्र 59 वर्ष वार्ड नंबर 8 विद्यानगर तेदूखेडा विकास खंड शिक्षा अधिकारी तेदूखेडा आहरण संवितरण अधिकारी 10000/ दस हजार रूपये आवेदक के रिटायर्ड के बाद मिलने वाले अर्जित अवकाश व् जीपीएफ राशि के भुगतान के एवज मे रू 10000/की मांग की थी घटना स्थल कार्यालय तेदूखेडा जिला दमोह खंड शिक्षा अधिकारी बीएओ को रंगे हाथों रू10000/ रिश्वत लेते पकड़ा है सागर लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा निरीक्षण केपीएस बैन व् स्टाफ ने पकड़ा है.WhatsApp Image 2022 03 16 at 5.31.01 PM 1

Share This Article
Leave a Comment