पत्रकार संगठित होकर रहे,यही संगठन का मुख्य उद्देश्य है – संजीव अग्निहोत्री
हरदोई – आज 04 मई बुधवार के दिन इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस की प्रथम बैठक जिले के सीतापुर रोड स्थित के०बी० रेस्टोरेंट में आयोजित हुई, बैठक में इंडियन काउंसिल आफ प्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामप्रताप ने कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही, उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों का दोहन व शोषण रोकने के लिए उनका संगठन 24 घण्टे तत्पर रहेगा, वह सभी पत्रकारों के साथ हर सुख दुख में खड़े रहेंगे,इस बैठक में संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजीव अभिनेत्री को संरक्षक नियुक्त किया व अजीम मंसूरी को जिला उपाध्यक्ष व धर्मेंद्र सिंह को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी ब्लॉकों में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और सभी पत्रकारों को मान सम्मान दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। इस मौके पर संगठन के जिला संरक्षक संजीव अभिनेत्री ने कहा उनका उद्देश्य है,कि सभी पत्रकार संगठित होकर रहे,संगठन का यही मुख्य उद्देश्य है,कि सभी को एक साथ लेकर चलना है।बैठक में मौजूद पत्रकार अजीम मंसूरी,चन्द्रविजय यादव सीवी आजाद,दीपक सिंह,धमेंद्र,इस्लाम हाशमी,उत्तम अवस्थी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर आदिल गाजी,सुधीर राठौर उर्फ विराट सिंह,रत्नेश अवस्थी,कुलदीप पाल,अजय कुमार वर्मा,पट्टे लाल,मोनू गाजी,ऋषिकांत आदि मौजूद रहे।