शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटनी में 21 अप्रैल को 1100 पदों पर भर्ती के लिए एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

जिला कटनी – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटनी में 21 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से 9 कंपनियों के 1100 पदों पर भर्ती के लिये एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिये अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं या आईटी उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। साथ ही 18 से 30 आयुवर्ग के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप अवधि में प्रतिमाह स्टाईपेन्ड एवं अन्य सुविधायें चयनित अभ्यर्थियों को उपलब्ध होंगी।

इस संबंध में प्राचार्य शासकीय आईटीआई कटनी ने बताया कि इस अप्रेन्टिसशिप मेले में भाग लेने के लिये आवेदक निर्धारित स्थल पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित 21 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप के लिये भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों के अनुसार की जायेगी।

अप्रेन्टिसशिप मेले में यजकी इंडिया गुजरात द्वारा 200, वॉल्वो आयशर पीथमपुर एमपी में 250, एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन में 20, ग्रेट गेलियोन में 20, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 50, पेन्टागॉन फार्मा एण्ड साउनी फाईबर्स में 100, हेटिच इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में 50, सुजुकी मोटर में 400 और जहांनुमा पैलेस में 10 पदों के लिये भर्ती की जायेगी।

Share This Article
Leave a Comment