भितरवार पुलिस की अवैध कच्ची शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 3

 

दो अलग अलग जगहों से 45 लीटर शराब जप्त कर मौके से हजारों लीटर लाहन किया नष्ट. आचार संहिता के बाद प्रशासन दिखा एक्शन मोड में. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन , एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में पुलिस की कार्यवाही. गोहिंदा कंजर डेरे और चक मियांपुर पर दी पुलिस ने दबिश. मुखबिर की सूचना पर दी पुलिस ने दबिश. पुलिस ने उक्त कच्ची शराब की कार्यवाही में दो अज्ञात प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत किया मामला दर्ज. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 4500 रुपये. मौके से जेसीबी से किया करीब 5000 हजार लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट.
बसई ग्राम के पास मिले शराब के खाली ड्रम किये जप्त. पुलिस की इस कार्यवाही से मादक पदार्थ बेचने वालों में हड़कंप. इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक ग्याप्रसाद रायपुरिया , रवि भिलाला , सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी नारायण सिंह ,आरक्षक पुष्पेंद्र रावत सहित ग्वालियर पुलिस लाइन का बल रहा शामिल ।

Share This Article
Leave a Comment