ने किसानों का स्वागत कर किया उपार्जन केंद्र का किया श्री गणेश
समूह द्वारा श्रीराम उपार्जन केन्द्र भेसोदा एक दिन में 1800 सौ कुंटल से अधिक की तुलाई
बैरसिया::शिव शंकर स्व सहायता समूह आजीविका मिशन समूह चपड़िया द्वारा श्रीराम उपार्जन केन्द्र भेसोदा मैं गेहूं खरीदी का श्रीगणेश कर प्रथम किसान का गेहूं खरीदी के साथ-साथ कर किसान को फूल माला से स्वागत किया गया समूह की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा भगवत सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया है कि हमारे स्व सहायता समूह ने श्रीराम उपार्जन केन्द्र भेसोदा मैं लगभग 40 ट्रैक्टर ट्राली को टोकन देकर गेहूं की खरीदी लगभग 1800 कुंटल से अधिक की खरीदी समूह द्वारा की गई वेयर हाउस संचालक अभिषेक दांगी द्वारा बताया गया है कि किसानों के लिए टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था एवं किसानों को पीने योग्य पानी की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं हमने किसानों के लिए की हैं और हमारे यहां शिव शंकर स्व सहायता समूह आजीविका मिशन समूह चपड़िया द्वारा तुलाई कार्य कराया जा रहा है