खबर का असर प्रशासन हुआ मुस्तैद-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 26 at 9.26.00 AM

 

संवेदनशीलता ,वार्ड नंबर 37 में बंधक बने 20 परिवारों के चेहरे में लाई मुस्कान वापस ।आम रास्ता खुला ।तहसीलदार बीके मिश्रा और अतिक्रमण अधिकारी नगर निगम का दस्ता पहुचा था साहू मुहल्ला , प्रशासनिक सूझबूझ से 12 फिट चौड़ा रास्ता निकाला खोज ।दस फिट ऊंचे बाउंड्री पार कर किया मौका मुआयना , आम जन के लिए रास्ता कराया साफ , रास्ते मे बनी दीवार ,तार की बॉरी और झाड़ खाड़ को कराया अलग । दोबारा रास्ता बंद करने पर एफआईआर दर्ज करने की कही बात ,जांच में पपर्टी डीलर अशोक जैसवाल द्वारा अवैध प्लाटिंग कर प्लाट बेचने के की हुई शिकायत ने जांच कराकर दंडात्मक कार्यबाही का दिया भरोषा ।
वस्ती वालो ने जिला प्रशासन और नगर निगम का जताया आभार , इस मामले में निगम आयुक्त और कलेक्टर ने त्वरीत कार्यवाही के दिए थे निर्देश इसी तरह सतना जिले के मैहर रामनगर अमरपाटन शहर की कितनी तंग गलियां हैं 12 फीट की रोड 7 से 8 फुट में तब्दील हो गई है रोड में पक्के मकान बन गए कुछ की तो आवास योजना वाली जगह के मकान थे उस जगह को छोड़कर खेतों में मकान बन गए इनकी भी कलेक्टर साहब जांच कराएं

Share This Article
Leave a Comment