जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के लिए चयनित ग्रामों में गठित जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों का एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जनपद पंचायत कटनी, रीठी और बहोरीबंद की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समिति के सदस्यों को जल जीवन मिशन योजना के संचालन संधारण के लिए क्षमता वर्धन करना और जल जीवन मिशन योजना संचालन के लिए समिति के खाते खुलवाने में आ रही समस्याओं को दूर करना था।
कार्यशाला में पीएचई विभाग जिला समन्वयक विनय त्रिपाठी, ब्लॉक समन्वयक सत्य प्रकाश हल्दकार, प्रिया कोरी, स्वयंसिद्धा परियोजना समन्वयक नंदकिशोर कुशवाहा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक नवीन साहू, नीरज जैन, जग्गी पटेल, एनआरएलएम जिला समन्वयक रामानुज द्विवेदी, ब्लॉक समन्वयक अजय पांडे, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह ने पदाधिकारियों व सदस्यों को आवश्यक जानकारी प्रदान की।