डी जे पी विवेक जौहरी ने राकेश राणा को बहाल कर दिया है मामला मूंछों का है जिसमें प्रशांत शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक ने आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा को अपने टर्नआउट को कटवाने हेतु निर्देश दिए गए जिसका आरक्षक राकेश राणा ने पालन नहीं किया इस खबर को डीजीपी विवेक जौहरी जो प्रतिदिन आंचलिक समाचार देखते हैं प्रमुखता से देखते हैं गंभीरता से लिया प्रशांत शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक का आदेश बदलते हुए पुलिस आरक्षक राकेश राणा को बहाल करने का आदेश दिया
आंचलिक खबर का असर डीजीपी ने आरक्षक को बहाल किया-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
