कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो सौ लीटर नकली घी के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया
कटनी की कोतवाली पुलिस ने, नकली घी बनाने वाले ठिकाने में, दबिश देते हुए भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया. साथ ही नकली घी बनाने का समान भी जब्त किया है. पुलिस को मुखविर से सूचना मिलते ही शीघ्र, नकली घी के कारोबार का खुलासा किया। पूरे मामले की बात करे तो, कटनी की कोतवाली पुलिस को, काफी समय से नकली घी के कारोबार करने की, सूचना मिल रही थी. पर ठिकाने का पता साफ नही हो पा रहा था, किन्तु कोतवाली पुलिस को, मुखविर से सूचना मिली कि, नई बस्ती स्थित मोहन मेडिकल के सामने, गोकुल नामक युवक भारी मात्रा में नकली घी का स्टॉक रखा हुआ है. पुलिस ने खाद्द विभाग की टीम के साथ दबिश दी, और मौके से करीब दो सौ लीटर नकली घी जब्त की, साथ ही नकली घी तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी बरामद की,वही मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से समान जब्त करते हुए. कोतवाली लाया गया, जिसमें कोतवाली टीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि, करीब दो सौ लीटर नकली घी जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है। आगे की कार्यवाही खाद्य विभाग के द्वारा की जायेगी।