अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गिरा खाई में चालक की हुई मौके पर ही मौत-आंचलिक ख़बरें-अबनीश कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 10 at 7.44.49 PM

 

हरदोई सांडी तिराहा पर खेत जोत कर घर जा रहे दिव्यागकाश्तकार का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए खाई में गिर गया नीचे दवने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सांडी थाना क्षेत्र के नेकपुर हातिम पुर गांव निवासी 45 वर्षीय दिव्याग राम लडैते पुत्र रामनिवास चार भाइयो मे सवसे छोटा था WhatsApp Image 2022 11 10 at 7.44.48 PMबुधवार की शाम ट्रैक्टर से खेत जोतने के लिए हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांवगया हुआ था जहां से देर रात वह खेत जोत कर घर वापस आ रहा था अभी सांडी तिराहा पर उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए खाई में गिर गया जिससे ट्रैक्टर चालक राम लडैते की ट्रेक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Share This Article
Leave a Comment