चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 जयप्रकाश मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा राजकरन पुत्र डहकू निवासी ग्राम सपहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 149/2022 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।