सीहोर जिले की रेत देवास जिले में ले जा रही है परम रेत एजेंसी-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

News Desk
2 Min Read

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के गृह क्षेत्र नसरुल्लागंज से करीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर, ग्राम छिपानेर में अवैध तरीके से मां नर्मदा की रैत निकाली जा रही है, जिसका दुरुपयोग परम रेत कंपनी कर रही है. मगर माइनिंग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, क्योंकि रेत एजेंसी देवास जिले में खदानों से रेत निकालती है, जबकि जमीनी स्तर से यह कंपनी छिपानेर घाट से रेत देवास जिले में ले जा रही है, मतलब सीहोर जिले की रेत देवास जिले में जा रही है. अधिकारियों की सांठगांठ से यह काम को अंजाम दिया जा रहा है, मगर सही देखा जाए तो करीबन 1 दिन में हजार पंद्रह सौ डंपर प्रतिदिन यहां से देवास जिले में जाते हैं, जिस पर कोई रोक टोक नहीं लगती. पहले भी कई बार यह खबरें प्रकाशित करने के बाद भी यह क्रम जारी है सीहोर जिले के समस्त अधिकारी कहीं ना कहीं इस काले कारनामे में लिप्त हैं जिससे परम एजेंसी बेखौफ होकर सीहोर जिले की रेत देवास जिले में बहुत ही आसानी से ले जा रही है जिससे मां नर्मदा के ऊपर गहरा संकट उत्पन्न हो रहा है ग्रामीणों का मानना यह भी है भाजपा के स्थानीय नेता भी इस काले कारनामे में लिप्त हैं जिनके खुद के डंपर रेत के अवैध उत्खनन में चल रहे हैं जिस पर प्रशासन कोई रोक टोक नहीं लगाता सही पूछा जाए तो यहां पर हजारों ट्राली रेट मां नर्मदा से निकालकर मेन सड़कों पर खाली की जाती है इसके बाद रातों-रात यहां से डंपर भरा कर इंदौर सीहोर और भी अन्य जगह पर धड़ल्ले से रातों-रात पुलिस प्रशासन द्वारा पार किए जाते हैं क्योंकि पुलिस की मिलीभगत से ही यह कार्य संभव हो रहा है.

 

Share This Article
Leave a Comment