गृह मंत्री के गृह क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों एव चोरों का आतंक, एक ही दिन में चोरों ने शहर के अलग अलग स्थानों से, आधा दर्जन बाइकों पर किया हाथ साफ। शहर की उषा कॉलोनी में, युवक से मोबाइल छुड़ा कर भाग अज्ञात लुटेरा, वही अज्ञात चोर बाइक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद। दोनों घटनाएं हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, सिटी थाना पुलिस का चोर और लुटेरों में नहीं रहा कोई भय।