आर्मी मैन महेंद्र कुमार पांडेय का अंतिम संस्कार कल
सतना / आर्मी के ए एम सी में पदस्थ एम्बुलेंस असिटेंट महेंद्र कुमार पांडेय का बीते दिवस रविवार को जैसलमेर राजस्थान में ड्यूटी के चलते सड़क दुर्घटना के दौरान निधन हो गया था जिनका पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सतना आएगा, देश सेवक स्व महेन्द्र कुमार पांडेय का अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे धवारी /महदेवा मुक्तिधाम में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा बताते चले स्व महेंद्र कुमार पांडेय के बड़े भाई दीपकान्त पांडेय भी आर्मी मेडिकल कोर लखनऊ में हवलदार पद पर कार्यरत हैं बताते चले कि पांडेय परिवार में जहां दोनों भाई देश सेवा में और पिता रमेश कुमार पांडेय महिला थाना सतना में ए एस आई पद पर हैं इनका पूरा परिवार देश प्रदेश की सेवा में तैनात हैं ।