भारत स्काउट एवं गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 को लेकर झाबुआ जिले के शासकीय उ0 मा0 0ि / हाई स्कूल के प्राचार्यो की बैठक उत्कृष्ट उ0 मा0 वि0 झाबुआ में आयोजित हुई। बैठक जिला कमिश्नर/ सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त डाॅ0 के0 के0 त्रिवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
डाॅ0 त्रिवेदी ने समस्त संस्था प्रमुखों से आग्रह किया की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से स्काउट, गाइड, जुनियर रेडक्रास, एन0 सी0 सी0 तथा एन0 एस0 एस0 की गतिविधियां निरंतर संचालित की जावे। जिला संघ द्वारा माह सितम्बर में खण्ड स्तर पर बिगिनर्स कोर्स 1 दिवसीय आयोजित किए जा रहे है तथा 7 दिवसीय स्काउट – गाइड का बेसिक प्रशिक्षण शिविर भी संचालित किया जा रहा है। संस्था प्रधान शाला में कब-बुलबुल, स्काउट गाइड तथा रोवर रेंजर दल गठित कर गतिविधि प्रारंभ करे।
अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उक्त गतिविधियों का सफल संचालन किया जावे। जिला संघ की ओर से समस्त संस्थाओं में पाठ्यक्रम युक्त मार्गदर्शिका शाीघ्र ही प्रदान की जा रही हैं। राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बुरी रोहतक जिला पाली राजस्थान में जिले के दल की उत्कृष्ट प्रस्तुती हेतु कोटा अनुसार जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं।
जिला कमिश्नर प्रशांत आर्या ने अवगत कराया की माह सितम्बर – अक्टूबर में कब-बुलबुल/ स्काउट-गाइड तथा शिक्षक/ शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण शिविर जिला स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। संस्था प्रधान अनिवार्य रुप से अपेक्षित प्रतिभागियों को भेजना सुनिश्वित करे।
उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी तथा जिला सचिव शशिकला त्रिवेदी भी उपस्थित रहे।