Iphone 17 pro Max, Iphone 17 Air, Iphone 17 Pro Launch Details, Price And Specifications
Apple ने अपनी लॉन्चिंग से पहले ग्राहकों को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। सितंबर में लॉन्च होने से पहले ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है।
IPhone Big news : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैक्स वार की जिद्द iPhone यूजर्स के लिए मुसीबत लाने वाली है। क्योंकि इसी साल एप्पल कंपनी अपनी iphone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। लेकिन एप्पल अपने यूजर्स को तगड़ा देने की तैयारी भी कर रही है। माना जा रहा है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार iphone 17 की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। यानि यूजर्स अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएं। और इसकी मुख्य वजह अमेरिकी और चीन की बीच चल रहा ट्रेड वॉर नहीं है। बता दें कि The wall street journal की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि iphone 17 में कंपनी बड़े बदलाव करने जा रही है। बढी हुई कीमतों की असल वजह नए फीचर्स , नया डिज़ाइन, इसके साथ iphone 17 का AIR मॉडल बताया जा रहा है।
क्या अमेरिका – चीन के टैरिफ वार बना मुख्य कारण Iphone के महंगा होने का कारण
जब से अमेरिका की सत्ता डोनाल्ड ट्रंप ने संभाली है। उन्होने अपने कई अटपटे फैसलों से दुनिया को हिलाकर रख दिया है। उन्हीं फैसलों में से एक है टैरिफ वार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाया है। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक उपकरण में भी इसका असर देखा जा रहा है। वहीं अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वार की वजह से मोबाइल की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल पर भी इसका बड़ा असर हुआ हुआ। एप्पल कंपनी ने यह बात जरूर कही है कि इस बार iphone 17 अपने फीचर्स और नए डिजाइन की वजह से महंगा होगा। लेकिन सच्चाई यही है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ वार मुख्य वजह है। एप्पल कंपनी खुलकर बोलने से बच रही है। अमेरिका में चीनी आयात पर अभी भी 30% टैरिफ लगेगा। ऐपल कंपनी अपने आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग चीन से करवाती है। जिसकी वजह से इस बार एप्पल को धक्का लगने वाला है।
क्या हो सकती है I PHONE 17 की कीमत, Price of the Iphone 17 pro max
आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने कहा है कि उसने चीन से हटाकर भारत में प्रोडक्शन शिफ्ट किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि आने वाले जून 2025 की तिमाही से उसे करीब 900 मिलियन डॉलर का अतरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। इसी से निपटने के लिए Apple बड़े स्तर पर भारत में आईफोन बनवा रहा हैं। इससे अमेरिका में भी फोन की सप्लाई जारी रह सके। आपको बता दें कि ऐपल ने पिछले साल अमेरिका में iphone 16 सीरीज का सस्ता मॉडल 799 डॉलर में लॉन्च किया था। जो अब टैरिफ की वजह से 1142 डॉलर यानी( 97383 रुपए ) महंगा हो सकता है। यानी लगभग एक लाख रुपए तक प्राइस जा सकते हैं। मतलब साफ है कि कंपनी 43 फीसदी का इजाफा करने जा रही है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वो आईफोन 17 में बड़े बदलाव की तैयारी में है। इसलिए इस बार वो एयर मॉडल सीरीज लॉन्च करती है तो कीमतों को लेकर भी जस्टिफाई करेगी।
Apple ने भारत में बढ़ाया प्रोडक्शन
ऐपल के सीईओ टिम कुक को लगता है कि अगर टैरिफ से बचना है तो उन्हें आईफोन के प्रोडक्शन को चीन से हटाकर भारत में शिफ्ट करना होगा। उन्होंने ऐसा किया भी है। ऐपल भारत को एक बड़े मार्केट के रूप में देखता है। अब भारत में बने आईफोन अमेरिका में बिकेंगे। टैरिफ लागू होने से पहले कंपनी ने प्लेन के जरिए आईफोन अमेरिका पहुंचा दिए थे। कंपनी ने बताया था कि उसने इतना स्टॉक अमेरिका पहुंचा दिया है कि उसे आईफोन 16 के दाम बढ़ाने नहीं पड़ेंगे। साल 2027 में लॉन्च होने वाली 20वीं सालगिरह के आईफोन अभी भी चीन में ही बनेंगे। लेकिन भारत में कंपनी 2025 के अंत तक उत्पादन तेज करेगी। बता दें कि Foxconn ऐपल की मुख्य मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर है। वो साल के अंत तक 30 मिलियन यूनिट्स प्रोडक्शन करने की योजना बना रहा।
ट्रंप की Apple सीईओ को चेतावनी, भारत में अपने सभी प्लांट को जल्द बंद करे
एक ओर जहां ऐपल के सीईओ टिम कुक टैरिफ से बचने के लिए भारत में आईफोन बनाने का प्रोडक्शन शुरू कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में अपने सभी प्लांट को जल्द बंद करे। डोनाल्ड ट्रंप कतर में अपने विजिट के दौरान ऐपल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे कल Apple के सीईओ के साथ दिक्कत हुई। वो भारत में हर जगह ऐपल की बिल्डिंग बना रहे हैं। मैं नहीं चाहता आप भारत में बिल्डिंग का काम करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि Apple जल्द ही अमेरिका में अपने प्रोडक्शन को बढाएगा। ट्रंप ने आगे कहा कि भारत अपना खुद ध्यान रख सकता है। भारत सबसे ज्यादा टैरिफ अमेरिका पर लगाता है। बड़ी आबादी में आपको बेचने में समस्या हो सकती है। आपको बता दें कि ऐपल ने मार्च तक के पूरे 12 महीनों में 22 बिलियन डॉलर वैल्यू के iphones असेंबल किए है। ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 60% वृद्धि का है
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter”X” : aanchalikkhabr
यह भी पढ़े : Apple iPhone 17 Pro Max, iPhone 17: लॉन्च टाइमलाइन, कैमरा स्पेसिफिकेशन, बैटरी और अन्य लीक हुई जानकारी