Iran US War news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की सरजमीं से ईरान ऐसा कुछ कह दिया कि मिडिल ईस्ट में जंग के बादल मंडराने लगे हैं।
Iran America War Update 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान समय में अपने चार दिवसीय मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं। जहां ट्रंप एक तरफ तो मिडिल ईस्ट में साउदी अरब और कतर के साथ कारोबारी समझौते कर रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ईरान को धमका रहे है। ट्रंप ने गुरुवार को ईरान को लेकर कहा कि उसके पास दो ही विकल्प मौजूद हैं। पहला कि वो परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता करें या फिर हमलों के लिए तैयार रहे। ट्रंप ने कतर में शीर्ष कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ये देखना चाहते हैं कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बिना किसी ताकत के इस्तेमाल के समझदारी से हल किया जा सकता है कि नहीं, अब ईरान खुद इसका फैसला करे कि वो क्या करना चाहता है।
अमेरिका खत्म करना चाहता है ईरान का यूरेनियम भंडार
ईरान अमेरिका युद्ध: अमेरिका की नजर शुरू से ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने में लगी थी। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में ईरान और अमेरिका के उस परमाणु कार्यक्रम के समझौते को तोड़ दिया था , जिसे तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के साथ किया था। ट्रंप जानते है कि ईरान का मिडिल ईस्ट में न्यूकिलियर पावर बनना अन्य देशों के लिए खतरा साबित हो सकता है। ट्रंप ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए कल अपने संबोधन के दौरान कहा कि कतर के सत्तारूढ़ अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी काफी समय से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कूटनीति दबाव डाल रहे थे। कतर भी ईरान के साथ तेल और गैस साझा करता है।
परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान की मंशा साफ
जब साल 2015 में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम समाप्त किया था , तभी से अमेरिका ईरान को परमाणु समझौते को लेकर धमकी देता रहा है। हालांकि ईरान हर बार यही कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ शांतिपूर्ण वा नागरिक उद्देश्य के लिए है। ना कि हथियार बनाने के लिए है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को समय – समय पर हमले की धमकी देते रहे हैं। दूसरी तरफ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के सलाहकार अली शामखानी ने बताया कि ईरान अपने अत्यधिक यूरेनियम भंडार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिससे हथियार बनाया जा सके। सलाहकार अली शामखानी ने आगे कहा कि ईरान अब उतना ही यूरेनियम बनाएगा। जितना कि उसके नागरिक के उपयोग में आ सके।
अमेरिका के इशारे पर हुई थी मोहसीन फखरीजादेह की हत्या
ईरान अपने परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह की हत्या का आरोप अमेरिका पर लगाता रहा है। साथ ही ईरान ने इजराइल पर भी आरोप लगाए थे। नवंबर 2020 में ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह की हत्या हो गई थी। बता दें कि मोहसीन फखरीजादेह की खास तकनीक वाली गन की मदद से की गई हत्या ने सभी को हैरान कर दिया था। ईरान ने कहा था इसके पीछे इजराइल और अमेरिका है। क्योंकि इजराइल को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है। उनकी हत्या एक रोबोट मशीन गन से की गई थी। मोहसीन फखरीजादेह की हत्या के बाद जांच में यह सामने आया था कि हत्या का प्लान पिछले कुछ सालों से बनाया जा रहा है। इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के डायरेक्टर के साथ ये प्लान 2019 से बनाया जा रहा है। मोहसीन फखरीजादेह जिस कार में अपनी पत्नी के साथ घूमने निकले से वो कार बुलेटफ्रूफ थी। जहां मोहसीन फखरीजादेह की हत्या हुई थी उससे क़रीब एक हजार माइल्स दूर से इस गन को ऑपरेट किया गया था। इस गन में फेसियल रिकोगनाइज सॉफ्टवेयर था। एक साथ 15 गोलियां उनके शरीर पर लगी थी। इसे पूरी तरह कंप्यूटर से ऑपरेट किया गया था। इस बंदूक का नाम 7.62MM FN MAG था। यह बंदूक एक मिनट में 600 राउंड गोलियां दाग सकती है।
कासिम सुलेमानी को भी अमेरिका ने उतारा था मौत के घाट
अमेरिका में जब पांच साल पहले डोनाल्ड ट्रंप की सरकार थी। तब ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने ही मरवाया था। बता दें कि 3 जनवरी 2020 को अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को इराक की राजधानी बगदाद के पास मारा था। उन पर ड्रोन अटैक से हमला किया गया था। अमेरिकी ड्रोन का हमला इतना सटीक था कि कासिम सुलेमानी की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके मरने की पहचान उनकी अंगूठी से की गई थी। इस हमले में कासिम सुलेमानी के अलावा 6 लोग और मारे गए थे। हमला दो कारों के ऊपर हुआ था। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को खामियाजा भुगदने की बात कही थी। जिसके बाद अमेरिकी चुनाव के समय ट्रंप पर कई बार हमला भी हो चुका है। लेकिन ये कहना कि इसके पीछे ईरान का हाथ है। इसके अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter ”X” : aanchalikkhabr
ये भी पढ़े : Russia Ukraine War News: यूक्रेन को लेकर पुतिन ने किया बड़ा ऐलान, अमेरिका भी आया रूस के साथ