गंधर्व म्यूजिक एकेडमी की द्वितीय शाखा गोराबाजार का उदघाटन 16 जनवरी रविवार को किया गया-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 16 at 6.03.27 PM

एकेडमी का उदघाटन रक्षक परिवार के अध्यक्ष श्री नागेंद्र नाथ पांडेय ने फीता काट के और माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया, एकेडमी के संचालक विद्यानिवास पांडेय ने बताया की एकेडमी में पहले से ही आर्थिक स्थिति से कमजोर किंतु संगीत में रुचि रखने वाले बच्चों को नि:शुल्क संगीत विद्या प्रदान की जाती रही है, और इस द्वितीय शाखा में भी यह बात प्रभावी रहेगी, एकेडमी का उद्देश्य ग़ाज़ीपुर जनपद के बच्चों को संगीत के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है,WhatsApp Image 2022 01 16 at 6.03.26 PM
इस अवसर पर आशुतोष पांडेय, कुंजबिहारी पांडेय, ज्ञानेश्वर, विजय, अभयनंदन, विशाल, शिवानी, शिरीन, अर्पिता, अमित, नंदलाल, प्रखर, अन्य लोग उपस्थित रहें!!

Share This Article