कटनी कलेक्टर के निर्देश पर लगातार अवैध कब्जाधारियों के ऊपर कारवाई-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 13 at 10.21.37 AM

 

विलायतकला में 52 लाख रुपये मूल्य की शासकीय भूमि से हटाये गये अतिक्रमण

जिला कटनी – जिले में शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। गुरुवार को बड़वारा तहसील अंतर्गत विलायतकला में 52 लाख रुपये से अधिक मूल्य की भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई है। विलायत कला के खसरा नंबर 448 रकवा 0.02 हैक्टेयर में बाल्मीक उर्फ बबलू रजक ग्राम रमगढ़ा, खसरा नंबर 148 में 5 गुना 18 वर्गफुट भूमि में अब्दुल हाफिज और विलायतकला के खसरा नंबर 498 के रकवा 40 गुना 15 वर्गफुट पर मोहम्मद इशहाक, पंकज पाण्डेय द्वारा दुकानें बनाई गईं थीं। इसके अलावा मास्टर दास बैरागी द्वारा विलायतकला के खसरा नंबर 498 में दो दुकानें और खसरा नंबर 106 के रकवा 0.99 में जहांगीर, पुरुषोत्तम चौधरी और दयाली चौधरी द्वारा कब्जा किया गया था।
इस संबंध में अतिक्रमणकारियों को राजस्व विभाग द्वारा नोटिस देते हुये बेदखली आदेश भी जारी किये गये थे। लेकिन संबंधितों के द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। गुरुवार को राजस्व और पुलिस अमले की संयुक्त कार्यवाही के दौरान सभी संबंधित भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य 52 लाख 2 हजार 600 रुपये हैं। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार मनीश शुक्ला, निरीक्षक विपिन सिंह, बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा सहित राजस्व व पुलिस का अमला मौजूद रहा।

Share This Article
Leave a Comment