शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने खोला अपनी सरकार के विरोध में मोर्चा-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 98

शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने खोला अपनी सरकार के विरोध में मोर्चा। विधायक ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा।

उन्होंने माननीय मुख्य जीमंत्री जी के नाम लिखा एक पत्र मीडिया को जारी करते हुए। उन्होंने कहा है कि यदि 19 फरवरी तक उनके द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई तो मैं 20 फरवरी से शमशाबाद के बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगीं। विधायक राजश्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के नाम लिखित पत्र में जिक्र किया है कि मेरे द्वारा 21 अक्टूबर 2021 से अब तक चार बार पत्र लिखकर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जानकारी मांगी गई। लेकिन पीएच ई द्वारा अब तक अब तक चाही गई जानकारी नहीं दी गई है। विधायक जी ने कड़ी प्रतिक्रिया जारी करते हुए बताया है कि अगर मेरी मांग पूरी नहीं होती है तो मैं मेरी क्षेत्र की जनता के साथ और जनता की मांग को रखते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगी। और शमशाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के लोगों का कहना है जब तक हमारे लिए हमको प्लाट और प्रधानमंत्री की कुटी नहीं मिलेंगीं । तब तक हम हमारे मकान नहीं हटा सकते चाह हमारे लिए आंदोलन भी करना पड़ेगा तो हम तैयार हैं।

Share This Article
Leave a Comment