आवासीय नक्शे में भवन पास कर नियम विरुद्ध तरीके से हॉस्पिटल का व्यवसायिक उपयोग हो रहा धड़ल्ले से , रोजाना लाखों रुपये की हो रही कमाई, मरीजों को भी नही मिल रही सुविधाएं, आवासीय कालोनी में आम जनता भी हो रही परेशान, पूरे सड़क पर कब्जा कर बना दी गयी पार्किंग, नगरनिगम के चिन्हित अधिकारी आये दिन नोटिस की आड़ में फीलगुड करने पहुंचते है हॉस्पिटल, हॉस्पिटल संचालक के रसूख के आगे बैकफुट में कई अधिकारी, नियम विरुद्ध बने आवासीय भवन के हिस्से को गिराने की नगर निगम ने 22-3-2022 जारी की है नोटिस, कार्यवाही के नाम पर बुल्डोजर पर लगा हुआ है ब्रेक, नगरनिगम की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल।
आवासीय नक्शे में नियम विरुद्ध चल रहे रेनबो हॉस्पिटल को नगर निगम के अधिकारी नोटिस देकर भूले या कुछ और है बात, चर्चाओं का बाजार गर्म-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment