जिला कटनी – रात में सूने घर का ताला तोड़कर सोना – चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया इस मामलें में रंगनाथपुलिस नें आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया समान सहित नगदी बरामद की है । दिनांक 15 अप्रैल 2022 की रात्रि के समय चोरों नें रामनिवास सिंह वार्ड निवासी राकेश चौधरी के सूने घर के अंदर घुसकर पेटी तोड़कर नगदी व सोने-चांदी के जेवरात लेकर चपंत हो गए जिस पर पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना रंगनाथ नगर में अप.क्र . 92/2022 धारा 457,380 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस को जाँच के दौरान मुखबिर से चोरों के संबंद्ध में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस नें आरोपी अमन रैकवार , बब्बू उर्फ महेन्द्र चौधरी तथा विधि विरूद्ध अपचारी बालक को अभिरक्षा
में लिया गया उक्त आरोपियों के द्वारा चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया। चोरों के बताए गए स्थान से पुलिस नें चोरी गये सोना – चांदी की जेवरात व नगदी कीमती करीबन 1 लाख 10 हजार रुपये जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
( 1 ) अमन रैकवार पिता संजय रैकवार, उम्र 19 वर्ष , निवासी पाठक वार्ड, थाना रंगनाथ नगर, जिला कटनी
( 2 ) बब्बू उर्फ महेन्द्र चौधरी पिता दयालु चौधरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी भट्टा मोहल्ला, थाना रंगनाथ नगर , जिला कटनी
( 3 ) विधि विरूद्ध अपचारी बालक
जप्ती
1 . एक सोने का मंगलसूत्र वजनी करीबन 13.100 ग्राम ।
2. एक जोडी सोने के झुमके वजनी करीबन 4.490 ।
3 . एक सोनी की अंगूठी वजनी करीबन 2.360 ग्राम नगदी 22000 / – रुपये ।
4 . एक जोड़ी चांदी की घुंघरू वाली पायल वजनी करीबन 144.780 ग्राम ।
5. एक जोड़ी चांदी की प्लेन पायल वजनी करीबन 62.990 ग्राम ।
6. 7. एक जोड़ी चांदी की पान डिजाईन वाली पायल वजनी करीबन 20 ग्राम ,
8. एक नग चांदी का कर्धन वजनी करीबन 166.210 ग्राम।
9. एक जोडी चांदी के कंगन वजनी करीबन 25.40 ग्राम।
10. दो नग चांदी की चूडी वजनी करीबन 55.850 ग्राम ।
11. एक जोडी चांदी की बिछिया वजनी करीबन 11.270 ग्राम कुल कीमती करीबन 1,10,000 / – लाख रुपये ।
उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरुका बरामद करने हेतु थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उपनिरीक्षक नितिन कमल , सहायक उपनिरीक्षक मथुरा प्रसाद , आर . अभिषेक राय , आर . राहुल तिवारी , आर .गणेश चौहान , आरक्षक नवीन शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही ।