ग्वालियर 8 मार्च । प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री काशी बाबा देव महाराज के मेला समारोह का आयोजन 21 और 22 मार्च को होगा । मेला समारोह के सिलसिले में आज प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाजसेवी होने मुरैना में संपर्क किया गया।
काशी बाबा देव के मेला समारोह के आयोजन को लेकर श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवियों ने मुरैना में गोपालपुरा गणेशपुरा तपसी बाबा की कुटिया प्रजापति धर्मशाला आदि क्षेत्रों में प्रजापति समाज के समाजसेवियों से संपर्क किया । एवं मेला समारोह में व्यवस्था संबंधी चर्चाएं भी की गई।
काशी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष पहलाद प्रजापति जवाहर प्रजापति एडवोकेट दुर्गा प्रसाद पहाड़िया दिलीप पलिया रामअवतार प्रजापति रामबाबू प्रजापति भगवान दास प्रजापति लक्ष्मण प्रजापति पूजा राम गोले शिक्षक चकरी राम प्रजापति मौजी राम प्रजापति डॉक्टर राम दास प्रजापति रामहित प्रजापति सोनू प्रजापति बालकृष्ण गोले सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।
काशीबाबा मेला समारोह को लेकर मुरैना में संपर्क-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment