लंबे समय से कर्मचारी जगत में, व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए, एकजुट होकर एक बैनर के तले, संघर्षरत कर्मचारी संगठनों के द्वारा, प्रांतीय आह्वान प,र एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, आज मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश भोपाल को संबोधित ज्ञापन, स्थानीय कलेक्टर महोदय को सौंपा गया।
ज्ञापन में पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के संबंध में, उनकी मांगे पूरी किए जाने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, जिला सागर जिला अध्यक्ष चूरामन रैकवार, एवं जिला संयोजक आलोक गुप्ता ने बताया कि, हमारा संगठन पुरानी पेंशन बहाल करने, केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता का भुगतान करने, दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नतियों को प्रारंभ करने, निगम मंडल एवं स्थानीय निकायों में पदस्थ, अधिकारी कर्मचारियों को गृह भाड़ा एवं अन्य भत्तों का, सातवें वेतनमान के अनुसार भुगतान करने, पेंशनरों एवं निगम मंडल में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों का, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, और अध्यापक संवर्ग को नए शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति के स्थान पर, प्रथम नियुक्ति से क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने, जैसी महति मांगों का निराकरण सरकार से चाहा है. और हम अब शासन के द्वारा मांगे पूरी ना किए जाने की स्थिति में, जोरदार संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।