मध्यप्रदेश मे उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली में आज दिनांक 22 फरवरी को करकेली बीई में खंड रुतरिय जिले के, सभी जरूरत मन्द दिव्यांग बच्चों को 16 कैलीपर्स 8 करायची एल्बो, 11 रो लेटर, 58 बीटीई सुनने वाली किट और 4 पेन किट, उनके आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरित किए गए. जिससे शिक्षा के खेत्र में जो भी बाधाएं आ रही, वही सुचारु रुप से समाप्त कर, आपना जीवन चला सकते है । शिविर का आयोजन कर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8वीं तक के जरूरतमंद बच्चों कोआवश्यकत अनुसार उपकरण वितरित किया गया। मूयांकन शिविर आयोजन के दौरान 115 विशेष दिव्यांगो को चयनित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायतअध्यक्ष कुसूम सिंह, जिला शिक्षा मिशन अधिकारी सुमिता दत्ता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपश्थित रहे. दिव्यांग बच्चों को एल्बमको की टीम द्वारा यह सभी उपकरण वितरित कर, मुख्य अतिथि ने कहा कि, दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए जो उपकरण दिए जा रहे हैं. यह बहुत ही अच्छी पहल है. इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे आर मिथलेश,बीआरसी संतोष कुमार गौतम, सुरेंद्र सडपाल एवम दूर दराज से दिव्यांगी बच्चों के साथ आए हुए अभिभावक गण उपश्थित रहे ।।
जरुरत मन्द दिव्यांग बच्चों का उपकरण वितरण शिविर का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-दीपक बिशवकर्मां
