सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी निवार स्वास्थ्य मेले में 1487 लोगों ने कराया पंजीयन निःशुल्क हुआ इलाज व की गई दवाइयां प्रदान-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 24 at 12.49.43 PM 1

 

जिला कटनी – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी निवार में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला चिकित्सक बेहतर स्वास्थ्य की सलाह देते हैं लेकिन घर में पहुंचकर यदि हम उसपर ध्यान नहीं देते हैं तो कोई लाभ नहीं होगा। कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए चिकित्सक जो भी सलाह देते हैं, उसका घर में पालन करें तो बच्चे जल्द कुपोषण से मुक्त हो जाएंगे। यह बात आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी निवार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कही।WhatsApp Image 2022 04 24 at 12.49.43 PM

विधायक श्री जायसवाल ने शासन द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी मंच से दी गई। साथ ही उन्होंने दो कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके संपूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी ली। विधायक के साथ ही जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक चौदहा ने चिन्हित सभी कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व इलाज निशुल्क करने की बात कही।

इससे पहले पूजन कर विधायक श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। साथ ही अस्पताल में 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 12 बिस्तर के आईसीयू भवन निर्माण का पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन एक्सरे मशीन व अन्य चिकित्सा उपकरण भी लोकार्पित किए। विधायक श्री जायसवाल ने विधायक निधि से अस्पताल को एक एम्बुलेंस, चिकित्सा भवन के लिए 10 एसी सहित अन्य उपकरण प्रदान करने का भी मंच से आश्वासन दिया।

1487 लोगों ने कराया स्वास्थ्य मेले में पंजीयन

पहाड़ी निवार में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार कर निशुल्क दवाएं प्रदान की। मेले में 1487 लोगों ने पंजीयन कराया, जिनका इलाज किया गया। इसके अलावा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे मेलों में आयुष्मान कार्ड व हेल्थ कार्ड बनाने के भी निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके चलते मेला स्थल पर 55 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए और 170 लोगों ने अपने हेल्थ कार्ड बनवाए। मेला स्थल पर आयुष विभाग की टीम ने भी सेवाएं दीं, जिसका लाभ ग्रामीणों ने उठाया। मेले में शासकीय चिकित्सकों के साथ जिले के निजी चिकित्सकों ने भी सेवाएं दीं। इस दौरान डॉ. एलएन खंडेलवाल, डॉ. वाईएस सुब्बाराव, डॉ.पूनम बजाज, डॉ. धनेश्वरी सिंह, डॉ. ऋषि जैन, डॉ. आशीष पांडे, डॉ. एसपी सोनी, डॉ. संदीप निगम, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. अतुल द्विवेदी, डॉ. प्रकाश ताम्रकार, डॉ. चिराग जायसवाल, बीएमओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, सरपंच शिवकुमार सेन सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment