जबलपुर के होटल में टूटे पलंग, रेल यात्रियों को लूटा जा रहा है-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 5

https://youtu.be/psHkA1eEp9g

जबलपुर के बसु होटल के कमरा नंबर 205 मैं टूटे पलंग, रक्त रेल यात्रियों को लूटा जा रहा है. यहां पर पहले ही पैसे ले लिए जाते हैं. और सर्विस के नाम पर कुछ नहीं, एक नामी-गिरामी आदमी के साथ में यह वारदात कल रात 12:00 हो चुकी है, जब कमरा नंबर 205 में सो रहा था, तब पलंग अचानक टूट गया और वह पीठ के बल पर गिर गया. उसने तत्काल एडिशनल एसपी गोपाल खंडेल को फोन लगाया, पर कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. नहीं उसका मैनेजर 205 कमरे में देखने तक नहीं आया. जब नामी यात्री के साथ ऐसा हो सकता है तो जबलपुर की जनता कि क्या सुनता होगा प्रशासन?

Share This Article
Leave a Comment