मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद में स्तर पर सफल संचालन हेतु कार्य योजना की तैयारी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 26 at 12.18.12 PM

 

चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद में स्तर पर सफल संचालन हेतु कार्य योजना की तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। उन्होंने कहा कि यह छात्र /छात्राओं की योजना है उन्होंने कहा कि जहां पर बिजली की व्यवस्था, आसपास कार्यालय हो कोचिंग ऎसी जगह ही चलेगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अभ्उदय योजना जनपद में चलानी है तो एक अच्छी जगह चिन्हित कर लिया जाए उन्होंने कहा कि सुपरविजन अच्छा हो वहां पर इसको बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेडी पुलिया सबसे अच्छा स्थल है। वहां से बच्चे पढ़ेंगे उनके लिए नजदीक भी रहेगा। इसके बारे में आप लोग तैयारी कर ले उन्होंने बताया कि जनपद में तीन आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित है जिसका प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है उन्होंने बताया कि 3 मई को प्रवेश परीक्षा तिथि है 8 मई को परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक कमेटी बनाकर कार्य करें। सभी को अलग अलग कार्य दिया जाए उन्होंने कहा कि एक ही क्लास की एक समय में परीक्षा कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि मऊ, राजापुर, मानिकपुर का उसी जगह पर परीक्षा कराए जिससे कि बच्चों को परेशानी नहीं होगी। इस पर बैठक जल्द से जल्द कर निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह नयोदय विद्यालय का विकल्प है। सरकार पैसा इसी कारण से खर्च करती है कि उससे बच्चे अच्छे निकले। शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी,उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव जिला, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक बलराज राम, आज संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

 

Share This Article
Leave a Comment