बक्सवाहा/ लोकायुक्त पुलिस सागर ने बक्सवाहा तहसील के चाची सेमरा हल्का के पटवारी सौरभ बैद्य को तरमीम कराने के नाम पर 3000 की रिश्वत लेते उनके निवास से गिरफ्तार किया है फरियादी देवेंद्र नामदेव* जिसके पिता जी खत्म हो चुके थे पूरे परिवार का बोझ देवेंद्र नामदेव पर था लगभग 4 माह से तरमीम और सीमांकन के लिए पटवारी के चक्कर लगा रहा था आज सुबह 9:00 बजे पटवारी के निवास वार्ड क्रमांक 6 से लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार किया है कार्यवाही अभी चल रही है
पटवारी सौरभ वैद्य 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
