सतना-मवेशी परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर को सिंहपुर पुलिस ने पकड़ा । कंटेनर में मिले 30 नग मवेशी । दो आरोपी भी गिरफ्तार । कंटेनर NL 01 L 9950 किया गया जप्त । पुष्ट सूत्रों की जानकारी मुताबिक पुलिस अधीक्षक आसुतोष गुप्ता को मवेशी परिवहन की जानकारी मिलने पर उन्होंने स्वयं पॉइंट देकर कंटेनर जप्त करने के निर्देश दिए थे ।
अगर पुष्ट सूत्रों की माने तो जिले में अवैध रेत, ओवरलोड रेत और पशु तस्करी के वाहन रात भर कई थानों के सामने से फर्राटे भरते हैं । किंतु उन पर कोई कार्यवाही स्टाफ द्वारा नहीं की जा रही । अपितु ऐसे वाहनों को संरक्षण दिए जाने के आरोपो भी लोगो द्वारा लगाए जा रहे ।पुष्ट सूत्रों की माने तो तहसील स्तर के कुछ कथित पत्रकार द्वारा ऐसे वाहनों पर खबर ना चलाने के नाम पर पुलिस स्टाफ़ से ही अवैध वसूली की जा रही हैं ।
प्रमाणित तौर से ऐसे स्टाफ की सूची कप्तान को प्रेषित की जाएगी ।अब बड़ा सवाल यह है कि जिले में 2 दर्जन से अधिक थाने और चौकी हैं जिनमें प्रभारी और अन्य स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे है । बावजूद उसके जिले के कप्तान को स्वयं पॉइंट् देकर ऐसे अवैध पशु परिवहन पर कार्यवाही के निर्देश देने पड़ रहे हैं । यह एक बड़ा सवालिया निशान है ।
आखिर सतना में मवेशी का धंधा कौन कर रहा है?-आंचलिक खबरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment