कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) का जायजा लिया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read

14 अप्रैल को कलेक्टर मिश्रा झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर ८, गांधी आश्रम बस्ती में पहुंचे. एवं वार्ड वासियों से रूबरू चर्चा की, और यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवासों का जायजा लिया ! हितग्राहियों से चर्चा की हितग्राहियों द्वारा बताया द्वारा कि, हमें आगामी किस्त प्राप्त नहीं हुई है ! कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि, तत्काल आगामी किस्त दी जाए! सीएमओ नगर पालिका द्वारा बताया गया है कि, इस सप्ताह में उनकी किस्त जारी कर दी जाएगी उनके खाते में आ जाएगी ! वार्डवासियों ने यहां पर बिजली की समस्या और पानी के समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया !कलेक्टर द्वारा तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश दिए! कलेक्टर द्वारा इस वार्ड में सफाई ठीक पाए जाने पर, वार्डवासियों को बधाई दी ! कलेक्टर महोदय द्वारा यहां पर वार्ड वासियों के बच्चों एवं आंगनवाड़ी में उपस्थित बच्चों को टॉफी, केले, मिठाई भी वितरित की ! इस दौरान जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल एन गर्ग मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया अन्य अधिकारी उपस्थित थे !

 

Share This Article
Leave a Comment