सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली
पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के निराकरण में एक बार फिर जिले की पुलिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया है। पहले नम्बर पर रीवा रेंज की ही सिंगरौली पुलिस आई है, हालांकि सतना की 1031 शिकायतों के मुकाबले वहां 624 प्रकरण ही सामने आए थे। पिछले 22 महीनों में 20वाँ अवसर है जब जिले को शीर्ष तीन में स्थान मिला है। सितंबर 2020 से शुरू हुए इस सफर में प्रदेश स्तर पर 14 बार प्रथम, 4 बार द्वितीय और 2 मौकों पर तीसरा स्थान हासिल हुआ है। हालांकि पिछले पूरे महीने में पुलिस पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न कराने में व्यस्त थी। प्रथम समूह में रेंज की सीधी पुलिस को 50 और रीवा को 10वाँ स्थान मिला है।
एसपी ने टीम को दिया श्रेय
चुनाव कार्यों के साथ आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करते हुए राज्य स्तर पर लोहा मनवाने के लिए एसपी आशुतोष गुप्ता ने एएसपी सुरेन्द्र जैन समेत सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं अपने कार्यालय की शिकायत शाखा के इंचार्ज गणेश मिश्रा और उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। गौरतलब है कि फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए थाना स्तर से लेकर एसपी ऑफिस तक समय-समय पर जनसंवाद और शिकायत निवारण शिविर लगाए जाते हैं, तो समीक्षा कर खामियों को दूर करने का मार्गदर्शन भी वरिष्ठ अधिकारी प्रदान करते रहते हैं।