एस.डी.एम. ने गोद लिये गये ऑगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 17 at 4.57.10 PM

आम जन से की अधिक से अधिक ऑगनवाडी केन्द्र गोद लेने की अपील की।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापत द्वारा ‘‘ऐडोप्ट अन ऑगनवाडी‘‘ कार्यक्रम के तहत् गोद लिये गये ऑगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 9 रानु कॉलोनी मेघनगर का निरीक्षण किया गया तथा आवष्यक वे सभी सामग्री उपलब्ध करवाने की ईच्छा जाहिर की जिससे बच्चों के पोषण स्तर तथा स्कुल पूर्व षिक्षा स्तर में सुधार हो सके। साथ ही उन्होने ऑगनवाडी केन्द्र भवन के कायाकल्प करने की बात कही ताकि बच्चों को एक रोचक वातावरण मिल सके।
वर्तमान में कोविड की तीसरी लहर (ऑमीक्रॉन) की संभावना के चलते ऑगनवाडी केन्द्र संचालन बन्द होने कि दषा में कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए ऑगनवाडी की सेवाए घर घर जाकर सभी हितगा्रहीयों तक पहुचाने एवं अधिक से अधिक गृह भेंट के माध्यम से बच्चों की देखरेख की सलाह देने हेतु ऑगनवाडी कार्यकर्ता को निर्देषित किया। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे अपने क्षैत्र के ऑगनवाडी केन्द्र को गोद लेकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये अपनी ईच्छा अनुसार हर संभव सहयोग प्रदान करे तथा कार्यक्रम को सफल बनाये। इस दौरान सहायक संचालक एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती वर्षा चौहान,सेक्टर पर्यवेक्षक मधुबाला खपेड़ तथा संबंधित ऑगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्ञातत्व है की माननीय मुख्यमंत्रीजी के निर्देषानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ऑगनवाडी केन्द्रों के सुदृढीकरण हेतु समुदाय की भागीदारी बढाने के उद्देष्य से ऐडोप्ट अन ऑगनवाडी कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑगनवाडी केन्द्रो को गोद लेने हेतु जन प्रतिनिधि गण, शासकीय कर्मी,सामाजिक संगठन,गैर शासकीय संस्थाए,औद्योगिक संस्थाए एवं अन्य संगठन से सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment