शिवराज सिंह चौहान ने नारियल खेड़ा की तस्वीर और तकदीर बदल कर यहां का विकास करूंगा. जहां विद्यालय भी खुलेगा. संत रविदास नगर मैं सभी को उसी जगह का पट्टा दिया जाएगा. मैंने 21000 एकड़ जमीन माफियाओं से खाली कराई है. जो तालाब और अवैध खेती से मध्य प्रदेश की जमीन कब्जा किए हुए थे. माफियाओं से खाली कराई है. सतना के मैहर मैं भी कुछ लोगों ने पर्यावरण के हानि पहुंचाने के लिए, दूसरे की जमीन कब्जा करने की सोची भी अगर है तो, उनके घर बुलडोजर तो पक्का है. चाहे वो रामानंद हो या टिंकू कोई भी माफिया, अगर दूसरे की जमीन में कब्जा करने की सोचेगा, या पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा, तो मामा का बुलडोजर पक्का है. गुंडों का अंत जिस तरह मैहर में बढ़ रहा है. उसकी सूची मेरे पास है, इन माफियाओं और गुंडों की जमीन छीन के वह सब इन गरीबों को बांट दूंगा. बहन बेटी पर जो नजर रखे हुए हैं, उनके घर में वह बुलडोजर चला दूंगा, बेटा और बेटी में जो लिंगानुपात 1000 और 970 का अनुपात है, उसे बराबर कर दूंगा. बेटियों की शादी ब्याह पढ़ाई का खर्चा सब मामा देगा. जिन जिन के आयुष्मान योजना के कार्ड नहीं बने हैं. वह अपने कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनवा लें. उनको 500000 की प्राइवेट अस्पताल में इलाज की सुविधा दी जाएगी. मेरे भांजी और भांजा मुझे प्यार से आई लव यू बोलते हैं, मैं उन्हें आई लव यू टू कहता हूं. संबल योजना गरीबों की पढ़ाई के लिए बनाई गई थी उसे कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया था, उसे पुनः चालू कर दिया गया है यह योजना गरीब परिवार के होशियार बच्चों के लिए है, बच्चा चाहे मेडिकल हो चाहे इंजीनियर या अन्य विषय का सभी को मामा की तरफ से 1000000 फीस जमा कराई जाएगी. पहले मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होती थी. आप उसे बंद करके हिंदी में कराया जाएगा. 17 वर्षों से कांग्रेस यहां कब्जा करी है, पर विकास के नाम पर कुछ नहीं एक बार आप मालती राय को कमल का बटन दबाकर जीता दीजिए.