MP में टिकट के लिए BJP की महिला नेत्री से 5 लाख और फिजिकल रिलेशन की डिमांड, थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची पीड़िता-आंचलिक ख़बरें-सचिन कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

पन्ना. महिला नेताओं को BJP में बड़ा पद और विधानसभा टिकट दिलाने के लिए फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पन्ना (Panna) से बीजेपी की जिला मंत्री अमिता बागरी (Amita Bagri) ने थाने में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में महिला नेत्री ने बताया कि जिले में खुद को संगठन का बड़ा नेता बताने वाला एक व्यक्ति ठगी और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा है। उसने मुझे होटल में मिलने बुलाया और दिल्ली में बड़ा पद, विधानसभा टिकट जैसे प्रलोभन दिए। इसकी एवज में उसने 5 लाख रुपए और फिजिकल रिलेशन (physical relation) बनाने के लिए दवाब बनाया। उसने कई महिला नेताओं को भी ये सब ऑफर किया है। उसने होटल में मेरे साथ बदसलूकी और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गालियां दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है!!
ये है पूरा मामला अमिता बागरी और FIR के मुताबिक, कृष्णा सिंह शहर की आलीशन होटल में ठहरा हुआ है। उसने खुद को बीजेपी संगठन का बड़ा नेता बताया है। उसने महिला नेताओं को खुद से मिलने के लिए होटल बुलाया। कुछ दिनों से वह मेरे साथ फोन पर संपर्क में था। उसने मुझे मोहनराज विलास होटल में मिलने के लिए बुलाया। यहां मुझे अकेले कमरे में बुलाया। मुझे अनावश्यक प्रलोभन दिए। उसने कहा कि तुम्हें दिल्ली में बड़ा पद दिलवा दूंगा, विधानसभा चुनाव का टिकट और किसी आयोग का अध्यक्ष बनवा दूंगा। इसके साथ ही उसने गंदे इशारे किए। इसके लिए तुम्हें 20-25 लाख रुपए खर्च करने होंगे!!

Share This Article
Leave a Comment