सड़क हादसे में महिला की मौत, अन्य घायल-आँचलिक ख़बरें-अशोक श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read

अमेठी के बाजार शुक्ल क्षेत्र में, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। मजदूरों को लेकर जा रही, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर, एक्सप्रेस वे से नीचे उतरकर पलट गई, जिसमे कुल सवार 15 मजदूरों में से, एक 55 वर्षीया महिला मजदूर पार्वती, निवासी पूरे जाहिद अली महोना पश्चिम की, ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सीएचसी बाजार शुक्ल में कराया जा रहा है। अन्य मजदूरों की प्राथमिक चिकित्सा कर छोड़ दिया गया।
बताया जाता है कि, एक्सप्रेस वे के रोड साइड के बगल घास लगाई जा रही हैं ,जहां सभी मजदूर घास लगाने के लिए जा रहे थे। सूचना पुलिस और मृत महिला के परिजन को दी गई। थोड़ी ही देर में पुलिस और मृत महिला के परजन सहित, उसके गांव की महिलाएं भी घटना स्थल पर पहुंच गई, जिससे वहां का दृश्य हृदयविदारक हो गया। इस दौरान मौका पाकर, वाहन स्वामी अलीम अहमद पुत्र लाइक अहमद जो स्वयं ट्रैक्टर चला रहा था, मौके से भाग निकला।
मृत महिला के शव का पंचायत नाम करते हुए, पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भिजवाकर आगे की जांच में जुट गई।

Share This Article
Leave a Comment