सामूहिक योग कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 21 at 3.00.15 PM

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शारदा समूह द्वारा सामूहिक योग का कार्यक्रम
स्थानीय शारदा विद्या मंदिर बिलीडोज प्रांगण में किया गया। 450 विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक योग प्रदर्शन योग प्रशिक्षक यशपाल सिंह ठाकुर के निर्देशन तथा जितेंद्र खराड़ी व बसंती मैडम के सहयोग में सम्पन्न हुआ ।स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है उत्तम शरीर ईश्वर की सबसे बड़ी देन होती है इसे बनाए रखने के लिए योग का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। इसी क्रम में देवेंद्र कुमार सोनी द्वारा सभी विद्यार्थियों को विभिन्न ध्यान मुद्राएं कराई गई इस दौरान जयेंद्र बैरागी भी उपस्थित रहे तत्पश्चात योग आधारित विभिन्न कार्यक्रम शारदा समूह की विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए गए जिसमें योग नृत्य प्रस्तुति केशव इंटरनेशनल, जुंबा नृत्य केशव विद्यापीठ, योग नृत्य शारदा विद्या मंदिर सीबीएसई एवं योग संदेश शारदा विद्या मंदिर हिंदी माध्यम द्वारा दिया गया । संस्था संचालक ओम शर्मा द्वारा योग शुभकामना संदेश सभी विद्यार्थियों को दिया गया तथा योग का दैनिक जीवन में महत्व से परिचित कराया । WhatsApp Image 2022 06 21 at 3.00.15 PM 1उन्होंने बताया कि आज के दिन 184 देशों में सामूहिक योग का प्रदर्शन पूरे दिन भर में होगा । कार्यक्रम का संचालन सुश्री निशा झाला के द्वारा किया गया एवं आभार शारदा विद्या मंदिर सीबीएसई प्राचार्य दीपशिखा तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था संचालक ओम शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा , मयंक रूनवाल, अथर्व शर्मा के साथ केशव इंटरनेशनल प्राचार्य श्रीमती अंबिका टोली केशव विद्यापीठ प्राचार्य श्रीमती वंदना नायर मैडम ,मां त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल कपिल राठौर, शारदा विद्या मंदिर एमपी बोर्ड प्राचार्य डॉ कंचन चौहान एवम् विभिन्न संस्थाओं के उप प्राचार्य शालु जैन, शची भार्गव ,मकरंद आचार्य आदि के साथ संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।WhatsApp Image 2022 06 21 at 3.00.14 PM

Share This Article
Leave a Comment