झाबुआ, 27 जून, 2022। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी कि गई अनुमोदित कार्ययोजना-2022-23 के परिपालन में बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह दिनांक 01 से 07 जुलाई-2022 के बीच झाबुआ जिले में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत साप्ताहिक विशेष अभियान का आयोजन किया जाना है। अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चों को चिन्हित करना है जो विगत वर्षो में किसी कारण वश स्कूल छोड़ चुके हैं ऐसे बच्चों को विद्यालय में पुनः प्रवेश हेतु अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के चलते आज दिनांक 26 जून-2022 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के मागदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव लीलाधर सोलंकी अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल की उपस्थिति में ए.डी.आर. सेंटर झाबुआ में पैरालीगल वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर्स को बताया गया कि अभियान के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर संपर्क, रैली, विधिक जागरूकता के माध्यम से सर्वप्रथम ऐसे शाला त्यागी बच्चों को चिन्हित करना है तद्पश्चात् ऐसे बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें पुनः स्कूल प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करना है।
बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह दिनांक 01 से 07 जुलाई-2022 के बीच झाबुआ जिले में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत साप्ताहिक विशेष अभियान का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
