बड़ी खबर अमेठी से है जहां एसओजी अमेठी व थाना मुंशीगंज पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ कर 25-25 हजार रु0 के 02 ईनामिया लुटेरे/डकैत गिरफ्तार करते हुए लूट के 10,200 रु0 नगद, 01 अदद डीएल, 01 अदद मोबाइल फोन व 02 तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस, 02 मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस, बरामद किया है।
एएसपी विनोद पांडेय ने बताया कि कंट्रोल रूम से संदेश प्रसारित किया गया कि एक सफेद अपाचे मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति नेता रोड पर भाग रहे है जिनका प्र0नि0 गौरीगंज अंगद प्रताप सिंह व स्वाट प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा पीछा कर रहे है । कुछ ही समय मे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति करीब आया तो पुलिस चेकिंग देखकर पीछे मुडकर भागना चाहा तब तक पीछे से प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अंगद सिंह मय हमराह व स्वाट प्राभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह आ गये । अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे का0 अंकेश कुमार के बाय हाथ में गोली लग गई ।
बदमाशों का दुस्साहस देख आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय व स्वाट प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सरकारी पिस्टल से फायर किया गया जिससे 01 बदमाश के पैर पर गोली लगी और वही पर गिर गया, दूसरा बदमाश तमंचा लहराते हुए पुलिस को डराते हुए भागने का प्रयास किया तभी पुलिस टीम द्वारा घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया । बदमाशों का नाम पता पूछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम सूरज मौर्या पुत्र दयाराम मौर्या तथा दूसरे ने अपना नाम संतोष पासी पुत्र रामचन्द्र निवासीगण ग्राम वीर शाहपुर मजरे सोगरा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी बताया ।
आपको बता दें कि दो पहले ही दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे जीवित मुर्गे व अन्य सामान बरामद किया था, इसी मामले में 25 – 25 हजार के दोनो इनामी अभियुक्त फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।