विधायक उमाकांत शर्मा ने किया आनंदपुर क्षेत्र के ओला प्रभावित ग्रामों का दौरा-आंचलिक ख़बरें-नीरज शर्मा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 09 at 6.56.11 PM 1

आनंदपुर। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने रविवार को अपने विधानसभ एवं आनंदपुर क्षेत्र के ओला प्रभावित लगभग एक दर्जन ग्रामों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मौके पर पहुॅंचकर किसानों को धीरज देते हुए उचित मुआवजा प्रदान करवाने का आवश्वासन दिया।
क्षेत्र विगत सप्ताह से हो रही निरंतर वारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। इस अवसर पीढ़ित किसानों का हाल जानने हेतु क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा द्वारा भी प्रतिदिन ओला प्रभावित ग्रामों का सघन द्वारा किया जा रहा है इस दौरान उनके द्वारा आनंदपुर क्षेत्र के ग्राम ग्राम चौपना, सालरा, मीना उमरिया, हैदरपुर, चमर उमरिया, रामनगर, वापचा, आदि ग्रामों में पहुॅंचकर क्षेत्र के किसानों की फसलों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया साथ ही किसानों से उनकी फसल के नुकसान की चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित किसानों को धीरज देते हुए कहा कि संकट इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ है किसानों की फसलों का जो भी नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा उन्हें शीघ्र प्रदान किया जावेगा। इस अवसर पर उन्होंने अपने साथ उपस्थित राजस्व विभाग सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों से ओला वृष्टि से प्रभावित ग्रामों में हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी उनके साथ रहे।
विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से की चर्चा ।
क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दूरभाष के माध्यम से लगभग पांच मिनिट तक चर्चा करते हुए अपने क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से हो रही असमय वारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा भी यह आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही क्षेत्र के ग्रामों का सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को हुए उनके नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान किया जावेगा।
इन ग्रामों में हुआ अत्यधिक नुकासान
क्षेत्र के ग्राम चमर उमरिया, झूकर उमरिया, सालरा, हैदरपुर, वनारसी, मुनीमपुर, शेरगढ़,वापचा, सईदनगर, गोलाखेड़ा कला, कोलापुरा, शाहपुर नुआवाद, खैरखेड़ी कला, ओखलीखेड़ा, मीना उमरिया, चौपना नौआवाद, मेहमूद गंज, मड़ावता,मोहनपुर खुर्द, अलीगंज, रामटेक कोटरा आदि ग्रामों में लगभग 60 से 100 प्रतिशत ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है

Share This Article
Leave a Comment