मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में झाबुआ जिले को मिलने वाला पहला अवार्ड
झाबुआ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इंसान अगर ठान ले तो किसी भी तरह की पारिवारिक पृष्ठभूमि हो वह अपनी प्रतिभा को साबित कर ही देता है झाबुआ में मास्टर क्लास कोचिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक मोहित देवड़ा को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा बेस्ट एचीव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाता है मोहित देवड़ा को यह अवार्ड बेस्ट टीचिंग इंस्टीट्यूट के लिए दिया गया है।
*मोहित देवड़ा से बात करने पर उन्होंने बताया की झाबुआ को मिलने वाला यह पहला अवार्ड है मुझे बहुत खुशी है इस अवार्ड से मुझे सम्मानित किया गया। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी अलग है मेरे पिताजी श्री राजेश देवड़ा की हेयर सैलून की शॉप है मेरे चाचा कि hair salon की शॉप है लेकिन मुझे शुरू से मेरे परिवार और अन्य रिश्तेदारों ने पढ़ाई में बहुत सपोर्ट किया जिसके कारण में आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। मुझे लगता है शिक्षा के सुधार से ही समाज और व्यक्तित्व को बदला जा सकता है आज मेरे institute में पढ़ने वाले सभी छात्र भी शिक्षा के क्षेत्र में मुझसे भी कहीं बड़े मुकाम पर पहुंचे मैं सभी को यही सोचकर पढ़ाता हूं कि आने वाले समय में सभी अपनी शिक्षा से अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम कमाएं अपने परिवार का नाम रोशन करें।
मैं आज अपने परिवार रिश्तेदारों और मेरे मिलने वाले सभी आदरणीय जनों को धन्यवाद देता जिन्होंने मुझे हमेशा सही संस्कार और सही दिशा में चलने के लिए प्रोत्साहित किया*
आज शिक्षा के क्षेत्र में मोहित देवड़ा ने अपना और जिले का नाम रोशन किया है इसके लिए उन्हें सभी परिचित और सम्मानीय लोगों ने इस अवार्ड के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।