इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम हातोद मुनीष सिंह सिकरवार को वर्तमान कार्य के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी मल्हारगंज का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन कोविड-19 के अंतर्गत थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, गांधी नगर का कार्य देखेंगे। साथ ही वे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।