ग्रामीण प्रतिभा एवं सांकेतिक कलेक्टर का हुआ स्वागत-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 8.06.26 PM

 

जिला कटनी – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 दिन की सांकेतिक कलेक्टर बनाई गई राष्ट्रीय जूडो कराटे खिलाड़ी दिव्यांग सुदामा चक्रवर्ती का गृह ग्राम दशरमन में भव्य स्वागत किया गया।
आंखों की दिव्यांगता के बावजूद अपनी शिक्षा पूर्ण कर एवं जूडो कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र की पहचान बनने वाली ग्रामीण प्रतिभा का ग्रामवासियों ने स्वागत किया।
अपनी क्षमता एवं खेल कौशल के दम पर अपनी एक नई पहचान बनाने वाली सुदामा को कटनी जिला प्रशासन ने 1 दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया और सांकेतिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद जब सुदामा अपने घर वापस लौटी तो ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया इस अवसर पर सुदामा के पिता छोटे लाल चक्रवर्ती, खेल अधिकारी विजय भार, श्री अनिल त्रिपाठी, भरत पटेल,शिव शंकर, कोमल कहार,डॉ राहुल राय,इंद्र कुमार चक्रवर्ती, शिवदत्त शुक्ला , अमित असाटी,अभिषेक असाटी,सत्ती चक्रवर्ती,छोटे गोंटिया,रामलाल कुर्मी,सुनील पटेल,अंकित पटेल,सचिन सोनी,गुड्डा माली,लखन गोंटिया, बहादुर चक्रवर्ती,संतोष चक्रवर्ती,दीनदयाल चक्रवर्ती, राजकुमार चक्रवर्ती, मुकेश चक्रवर्ती,सुनील नामदेव, भूरा लोधी,हरिओम सोनी,सीताराम गोंटिया,गुड्डा चौधरी,छोटे चौधरी, रामप्रसाद चक्रवर्ती, बल्लू चक्रवर्ती, दस्सी पटेल,सुनील चक्रवर्ती, अनिल चक्रवर्ती,रवि पटेल,मुकेश पटेल,स्वरूप पाल,आकाश पाल,सुरेंद्र पाल,बंसी गोंटिया, भीम गोंटिया,पंचम रजक आदि जन उपस्थित रहे!

Share This Article
Leave a Comment