भोपाल में विवादित बयान के मामले में अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने माफी मांगी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 29 at 1.01.07 PM

भोपाल में विवादित बयान के मामले में अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में केस भी दर्ज

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। विवादित व अश्लील बयान के मामले में कानूनी पचड़े में फंसी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने माफी मांग ली है शुक्रवार शाम श्वेता तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा कि मेरी बात को संदर्भ से अलग देखा जा रहा है किसी की भावनाएं आहत करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। यदि मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा मांगती हूं। मैं केवल मेरे सह अभिनेता सौरभराज जैन की पूर्व भूमिका का उदाहरण दे रही थी, जिसमें उन्होंने भगवान का अभिनय किया है।

इससे पहले श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल की श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था उनके खिलाफ किसी वर्ग के धर्म के अपमान की धारा (भादंवि की 295ए) के तहत केस दर्ज किया गया है। कुम्हारपुरा निवासी सोनू प्रजापति की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्वेता तिवारी ने बुधवार को एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान अंतरवस्त्र के नाप को भगवान से जोड़ दिया था। इसके बाद बयान को आपत्तिजनक बताते हुए गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को भोपाल पुलिस आयुक्त को 24 घंटे में जांच के आदेश दिए थे इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Share This Article
Leave a Comment