अहियापुर के ग्रामीणों ने रासन के लिए उतरे सडको पर-आंचलिक ख़बरें-परवेज आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
rashan

 — मुजफ्फरपुर में रासन नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाया।डीलर द्वारा रासन नही दिए जाने के कारण आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर हंगामा।हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुचे सीओ को लोगो ने बंधक बना लिया।घंटो बंधक बने सीओ ने ग्रामीणों को कल रासन बटवाने का आस्वासन दिया उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
आहियापुर थाना क्षेत्र के बाडा़ जगन्नाथ पंचायत माधोपुर अब्दुल नगर में डीलर ग्रामीणों को कई महीने से रासन नही दे रहे है।जबकि लॉक डाउन के दौरान ग्रामीणों को मुफ्त में अनाज देना है।बार बार कहने के बाद डीलर द्वारा रासन वितरण नही किये जाने से भूखे मर रहे ग्रामीणों ने अंततः सड़क जाम करने को विवश हो गए।ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा मनमानी करने की शिकायत जिला प्रसासन से करने के बाद भी करवाई नही की गई।लॉक डाउन के स्थिति में ग्रामीण भूखे मर रहे है और डीलर मनमानी कर रहा है।
पूरे दृश्य को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर लॉकडाउन का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है, साथ ही सामाजिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment