जिला कटनी – विश्वकर्मा समाज बरही द्वारा आयोजित विशाल सामाजिक महाकुंभ में आज बारह युगल जोड़ियों ने थामा एक दूसरे का हाथ । अक्षय तृतीया और शुभ वैवाहिक लग्न में भगवान विजयनाथ के समक्ष ग्यारह नव दंपतियों ने अग्नि के सात फेरों के साथ सात जन्म तक एक दूजे के साथ रहने कि कश्मों रश्मों के सहित एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अपना जीवनसाथी बनाया ।
आयोजित विश्वकर्मा समाज के इस वैवाहिक सम्मेलन की सबसे बड़ी और उल्लेखनीय बात यह है कि यहां न केवल समाज के युवक युवती परिणय सूत्र में पिरोए गए हैं बल्कि अन्य समाज से आए हुए वर वधु जोड़ों को भी विधि विधान से विवाह कराकर शादी संपन्न कराई गई ।
विश्वकर्मा समाज के स्थानीय पदाधिकारियों के अलावा अन्य राज्यों से पधारे समाज संरक्षकों ने दिल खोलकर दान दिया ।बर्तन,कपड़े फर्नीचर और गृहस्थी के साजो समान के साथ साथ दानदाताओं ने नगदी ग्यारह ग्यारह हजार देकर वर वधु को विदा किया ।इस सामाजिक सम्मेलन से एक बात साफ समझ में आई की समाज से दहेज डायन दूर करने का ये सबसे सुगम साधन है । आज आयोजित विशाल विवाह सम्मेलन में राजनीतिक हस्तियों,संगठन पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के दूर दराज गांव से बड़ी संख्या में बच्चे ,बूढ़े और महिलाएं शामिल हुई । इस सामाजिक महाकुंभ में भोजन व्यवस्था सहित तमाम आवश्यक सुविधाओं का खासा इंतजाम था संगठन के सैकड़ों वोलियंटर लोगो की सेवा सुविधाओं का इंतजाम कर रहे थे
कार्यक्रम में शामिल होने जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा जिला वन मंडल अधिकारी कटनी के साथ साथ पुष्पेंद्र विश्वकर्मा राममिलन विश्वकर्मा ठेकेदार एवं समाजसेवी व विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी मौजूद रहे