सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने पहले 250 बेड का अस्पताल दिया अब मास्क, सेनेटाइजर के लिए दिये 10 लाख रुपये-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 26 at 5.51.50 PM

झुंझुनूं। जिले में कोरोना से लड़ने के लिये सरकार, समुदाय के साथ साथ भामाशाह भी बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं। सिंघानिया यूनिवर्सिटी पचेरी ने पहले संक्रमण की आशंका वाले लोगो को रखने के लिए 250 बेड का कवारेंटाईन वार्ड बनाकर दिया अब मास्क, सेनेटाइजर आदि की कमी नही रहे इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि का डोनेशन किया है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल की प्रेरणा से यूनिवर्सिटी डीसी सिंघानिया की ओर से 10 लाख रुपये की राशि का चैक बुधवार को जिला कलेक्टर यूडी खान को सौंपा। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक और वर्तमान में जिले की कोरोना नियंत्रण का कार्य देख रहे डॉ पीएस दुतड़, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ अनुपशर्मा, जॉइंट रजिस्ट्रार डॉ पवन त्रिपाठी, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ आनंद सिंह, डॉ वीरेंद्र शर्मा और अखिलेश बंसल मौजूद रहे। सिंघानिया अस्पताल के प्रभारी डॉ आनंद सिंह ने बताया कि 250 बेड के वार्ड, 10 लाख रुपये के अतिरिक्त आसपास के 100 लोगो को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था, 10 किमी में एम्बुलेंस की व्यवस्था भी यूनिवर्सिटी ने की है। साथ ही डीसी सिंघानिया ने आश्वासन दिया है कि प्रशासन इस महामारी में जो भी सहायता चाहेगा वो हम पूरी करने की कोशिश करेंगे।

कोरोना वायरस को हराने के लिए औरतों ने भी कसी कमर
खेतडी। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को पेनडेमिक घोषित किया जा चुका है एवं पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन हैं जिसके चलते खेतडी क्षेत्र के नानूवाली बावडी में समाजसेवी  पूर्व जिला पार्षद श्रीमती विमला देवी ने ढाणीयों गांवों में घर -घर जाकर के बडे,बुजुर्गों ,बच्चों, औरतों को मास्क वितरित कर रही है वह सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करने एवं साबुन से हाथ धोने की सलाह देते हुए अपने घरों में रहकर स्वच्छता क
प्रति सजग रहने की अपील की।

Share This Article
Leave a Comment