पहुंच के दम पर ली गई अनुमति
फिल्मकार गुफाओं में लगा रहे कैमरा
मानपुर विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र स्थित विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में इन दिनों फिल्मकारों का ग्रुप आया हुआ है जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सारे नियम कानून को दरकिनार करते हुए जंगल के अंदर अपनी हुकूमत दिखाते हुए मनमाने पर उतारु हो चला है नतीजन बाधं शावकों के जान का खतरा मंडरा रहा है उक्त फिल्मकार सुबह से शाम तक जंगल में ही बिताते हैं और शावको की मौजूदगी वाली गुफा तक पहुंचकर गुफा के द्वार पर आधुनिक तकनीक से लैस भारी-भरकम कैमरा सेट कर शूटिंग करते हैं
साथ ही पूरा दिन मौके पर ही गुजार रहे हैं जो कि नियमत अवैध है जिसके जनचर्चा बांधवगढ़ में आम हो चली है जबकि बनाए गए नियमों को देखा जाए तो गाइडलाइन के अनुसार बाघ शावक के मौजूदगी वाली गुफा के करीब जाना सख्त प्रतिबंध है यहां तक की गुफा के आसपास करीब 15 मीटर से ज्यादा समय तक एक ही स्थान पर नहीं रह सकते ना ही गुफाओं में कैमरा लगा सकते हैं अन्य कई तरीके से बघं शाबको की जान की परवाह करते हुए टाइगर रिजर्व द्वारा गाइडलाइन बनाए गए हैं लेकिन सारे नियम कानून को दरकिनार करते हुए जंगल के अंदर फिल्मकारों की टीम अपनी हुकूमत दिखाते हुए प्रतिबंधित जगह को अपना टारगेट बनाते हुए उन तमाम कार्य करते हैं जो नहीं करना चाहिए गंभीर सोचनीय विषय है कि भला बांधवगढ़ के वीरान जंगल के अंदर इन पूंजीपति फिल्मकारों की तानाशाही कौन देखता है और देखता भी वही है जो इनके इनके इशारों पर काम करने में मशगूल रहते हैं.
अधिकारियों ने जप्त किए थे कैंमरे
सूत्रों की मानें तो हाल ही में टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ के जंगल में तानाशाही दिखा रहे फिल्मकारों की अवैध गतिविधियों को देख वन प्रेमियों द्वारा बांधवगढ़ प्रबंधन को बाघ शावकों के जीवन को खतरे में पड़े होने की घटना से अवगत कराया था जिस पर प्रबंधन ने आकस्मिक निरीक्षण किया और मौके पर पाया कि हकीकत में फिल्मकारों की टीम द्वारा बघं शावक मौजूदगी गुफाओं वाली जगह पर अवैध गतिविधियों में सलिप्त है
अधिकारी को मजबूरन वापस करना पड़ा कैमरा
सूत्रों की मानें तो बांदा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन अपने नियम कानून का हवाला देते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाही कर बाघ शाहकों के गुफा के द्वार में अवैध तरीके से लगाए गए कैमरों को तो जप्त कर लिया था लेकिन फिल्मकारों की पकड़ वा पहुंच आगे बांधवगढ़ प्रबंधन ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और मजबूरन फिल्मकारों को उनके भारी-भरकम कैमरा वापस करना पड़ा
पहले भी हो चुकी है घटना
फिल्मकारों के कारण कई बाघ शावक भारी भरकम आधुनिक तकनीक से लैस कैमरे से निकलने वाले वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं इस कारण बांधवगढ़ के घनघोर जंगल में रहश्य मय तरीके से कई बाघ शावक लापता हो गए हैं
इनका कहना है
फिल्मकारों को यह बोला गया था कि कहीं भी कैमरा लगाओ सूचना देने के बाद ही लगाएं बिना सूचना दिए लगाए गए कैमरे को मौके से कार्रवाई कर हटा दिया गया था
ललित भारतीय उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क।