पुलिस आरक्षकों की भर्ती 2020 हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

झाबुआ, 31 मार्च 2022। म.प्र. शासन निर्देशानुसार खेल और युवा कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती 2020 हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं । शासन निर्देशानुसार अधिकांश अभ्यर्थी, विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्रो के निवासी एवं महिलाएं को विहित खेल विधाओं यथा दौड, लम्बीकूद ( लॉन्ग जंप), शॉटपुट की सही तकनीक की जानकारी तथा अभ्यास की सुविधा दी जाना हैं ।

जिले के मूल निवासी जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुये हैं उन्हें शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर माह अपै्रल 2022 से शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । शासन स्तर से लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुये अभ्यथियों की सूची प्राप्त होने पर अभ्यथियों से सम्पर्क कर शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के स्थान, समय की जानकारी दी जावेगी । शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय के पीछे, जिला झाबुआ में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment